जेएनयू को देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा नहीं बनने देंगे: रिजीजू

Last Updated 13 Feb 2016 08:02:47 PM IST

जेएनयू विवाद पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था को देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता.


केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू

    
देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के एक दिन बाद उन्होंने कहा, ‘‘हम जेएनयू को देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा नहीं बनने दे सकते.’’
    
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी असीमित नहीं हो सकती और इस पर तर्कपूर्ण बंदिश होनी चाहिए.
    
रिजीजू ने कहा, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. लेकिन ये कोई छोटे बच्चे नहीं हैं कि उन्हें यह नहीं पता हो कि वे क्या कर रहे हैं. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आप देश को गाली नहीं दे सकते.’’
    
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की और किसी को भी राष्ट्रीय हित, देश की एकता एवं अखंडता के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
    
रिजीजू ने कहा कि जेएनयू के छात्रों को कुछ राजनीतिक पार्टियां बढ़ावा देती हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment