नेपाल के प्रधानमंत्री की 19 फरवरी को भारत यात्रा

Last Updated 12 Feb 2016 07:20:49 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 19 फरवरी से भारत की यात्रा शुरु करेंगे.


नेपाल के प्रधानमंत्री की 19 फरवरी को भारत यात्रा (फाइल फोटो)

काठमांडू से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष अक्टूबर में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली भारत की यात्रा होगी.

नेपाल के मंत्रिमंडल की कल की बैठक में प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर विचार कर इसकी स्वीकृति दी गयी. यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता तथा सूचना और संचार मंत्री शेरधन राय ने दी.

विदेश मांलय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली 20 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे. दोनों देशों के बीच सीमा पर अवरोध तथा ट्रकों की आवाजाही रुकने की घटना को लेकर आये तनाव के बाद नेपाली प्रधानमंत्री की भारत की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

नेपाली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के एजेंडे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है किन्तु ऐसा समझा जाता है कि दोनों देश इस यात्रा के दौरान कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.

प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारी के लिए नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल तथा विदेश सचिव शंकर दास बैरागी ने सप्ताहांत में नयी दिल्ली की यात्रा कर वहां के अधिकारियों से बात की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment