लांस नायक हनुमंथप्पा को भावभीनी श्रद्धांजलि

Last Updated 11 Feb 2016 08:34:35 PM IST

शोकाकुल राष्ट्र ने अपने महान सपूत लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.




लांस नायक हनुमंथप्पा को भावभीनी श्रद्धांजलि

मद्रास रेजिमेंट के लांस नायक कोपड तीन फरवरी को सियाचिन में हिमस्खलन में अपने नौ अन्य साथियों के साथ दब गये थे.

उन्हें छह दिन बाद 35 फुट बर्फ से जीवित निकाला गया था और यहां सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती  किया गया था, जहां आज पूर्वान उनका निधन हो गया.

लांसनायक हनुमंतप्पा को दिल्ली में बरार स्क्वायर पर श्रद्धांजलि दी गई. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्‍यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, नौसेना प्रमुख रॉबिन के धोवन, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत कई ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनकी मां और पत्‍नी यहां मौजूद थीं.

देश के कई अन्य हिस्सों में भी लांस नायक कोपड़ को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके पार्थिव शरीर को कर्नाटक के हुबली ले जाया जायेगा, जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

 हिमस्खलन में मारे गये बाकी जवानों के पार्थिव शरीरों को भी सियाचिन से लाने के प्रयास जारी हैं. वहां विमान संचालन के लिये मौसम अभी अनुकूल नहीं है.

35 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबा सेना का यह जवान चमात्कारिक रूप से छह दिनों बाद जिंदा मिला था.

जहां पर यह बर्फानी तूफान आया वह जगह करीब 20 हजार फुट की ऊंचाई पर है. वहां का तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहता है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment