पीएम मोदी ने सियाचिन हीरो की मौत पर जताया शोक, कहा- वह हमें उदास छोड़ गए

Last Updated 11 Feb 2016 02:40:10 PM IST

लांस नायक हनमंथप्पा कोप्पड की मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि हनमंथप्पा हमें ‘उदास और व्यथित’ छोड़ गए हैं.


वह हमें उदास छोड़ गए...

सियाचिन हिमनद में आए हिमस्खलन में बर्फ की मोटी परत के नीचे दबे हनमंथप्पा को छह दिन बाद जीवित बाहर निकाला गया था.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वह हमें उदास और व्यथित छोड़ गए हैं. लांस नायक हनमंथप्पा की आत्मा को शांति मिले. आपके अंदर जो सैनिक था वह अमर है. हमें गर्व है कि आप जैसे शहीदों ने भारत की सेवा की.’’

सियाचिन हिमनद में 19,000 फुट की ऊंचाई पर तीन फरवरी को हुए हिमस्खलन के बाद कई टन बर्फ के नीचे दबे होने के बावजूद चमत्कारिक रूप से जीवित बाहर निकाले गए सैनिक की गुरुवार को मृत्यु हो गई.

He leaves us sad & devastated. RIP Lance Naik Hanumanthappa. The soldier in you remains immortal. Proud that martyrs like you served India.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2016

19 बटालियन के मद्रास रेजिमेंट के 33 वर्षीय सैनिक अपने पीछे पत्नी महादेवी अशोक बिलेबल और दो वर्षीय बेटी नेत्रा कोप्पड़ को छोड़ गए हैं.

कर्नाटक के धरवाड़ जिला में बेतादुर गांव के रहने वाले हनमंथप्पा 13 साल पहले सेना में शामिल हुए थे.

आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हनमंथप्पा की हालत बुधवार को बिगड़ गई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment