सियाचिन हीरो हनमंथप्पा नहीं रहे, गम में डूबा देश

Last Updated 11 Feb 2016 12:46:32 PM IST

सियाचिन ग्लेशियर में छह दिनों तक बर्फ के नीचे दबे होने होने के बावजूद मौत को मात देने वाले लांस नायक हनमंथप्पा कोप्पाड आखिरकार गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए.

हनमंथप्पा नहीं रहे, गम में डूबा देश

लांस नायक हनमंथप्पा को मंगलवार को सियाचिन से दिल्ली के आरआर अस्पताल लाया गया था जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. गुरुवार को उन्होंने सुबह 11.45 बजे अंतिम सांस ली.

लांस नायक हनमंथप्पा की जिंदगी के लिए पूरा देश दुआ कर रहा था लेकिन वह जिंदगी की जंग नहीं जीत सके. उनकी मौत की खबर से हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई.

बुधवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि सीटी स्कैन में ऑक्सीजन के उनके मस्तिष्क तक नहीं पहुंचने का सबूत मिला है और इस तरह से उनकी हालत बहुत अधिक गंभीर बनी हुई है.

बुलेटिन में कहा गया था कि उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का सबूत मिला है. उनके कई अंगों के काम नहीं करने की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई थी. सघन चिकित्सा के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी.

यह हिमवीर गत तीन फरवरी को हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा था.

हनमंथप्पा को सोमवार को 150 से अधिक सैनिकों और दो खोजी कुत्तों की टीम ने 2,500 फुट की ऊंचाई से बचाया था. बर्फ में छह दिन तक दबे रहने के बाद वह चमत्कारिक तरीके से जीवित निकले.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment