ट्रेन में मिलेगा बेडरोल- ओढ़िये, बिछाइये और घर ले जाइये

Last Updated 11 Feb 2016 10:42:10 AM IST

ट्रेन यात्री अक्सर गंदे बिस्तर (बेडरोल) मिलने की शिकायत करते हैं, उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने डिस्पोजल बेडरोल लांच किया.


फाइल फोटो

यात्री इसे ट्रेन में ओढ़ने, बिछाने के बाद अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें मात्र 250 रूपए चुकाने होंगे. इस बेडरोल किट में चादर, तकिया और कंबल होगा.

इस किट को कई बार इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह रेलवे स्टेशन पर और ऑनलाइन बुकिंग के जरिए यात्रियों को मिल सकेगा. इसके अलावा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस और मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकट की योजनाएं भी शुरू की गई हैं. बता रहे हैं विनोद श्रीवास्तव


डिस्पोजल बेडरोल किट
- रेलवे ने यात्रियों के लिए डिस्पोजल बेडरोल मुहैया कराने की शुरुआत की है.
- यह बेडरोल स्टेशन पर और ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मिल सकेगा.
- इसकी कुल कीमत रु. 140 में दो बेडशीट एक तकिया और रु. 110 में कम्बल मिलेगा.
- इसका उपयोग कई बार किया जा सकेगा। इसे यात्री अपने साथ ले सकते हैं.
- बेडरोल किट स्टेशन पर आईआरसीटीसी के चुनिंदा आउटलेट्स पर मिलेंगे.
- बेडरोल किट एसी और स्लीपर कोच के यात्री ले सकेंगे.

हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस
- इस डिवाइस को फिलहाल दिल्ली से चलने वाली शताब्दी के टीटीई को दी जाएगी
- यह जीपीएस के माध्यम से संचालित होगा और इसमें आरक्षित सीटों का ब्योरा होगा.
- यदि कोई यात्री ट्रेन में सवार नहीं होता है तो टीटीई उस सीट को खाली मार्क करेगा और यह सूचना डिवाइस के माध्यम रेल आरक्षण केंद्र को चली जाएगी.
- खाली सीट की सूचना रेल आरक्षण केंद्र के टर्मिनल पर आने के बाद अगले स्टेशन से चलने वाले यात्री इसे बुक करा सकेंगे.
- कुछ महीने पहले टिकट रिफंड के नये नियम लागू होने के बाद ट्रेन रवाना होने से आधे घंटे पहले तक खाली सीटों का आरक्षण कराया जा सकता है.
- इस व्यवस्था के लागू होने पर टीटीई के ट्रेन में सीटों को बेचने और कालाबाजारी जैसी प्रवृत्तियों पर रोक लगेगी.

मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट
- यह टिकट बुकिंग सेवा का दक्षिण मध्य रेलवे के पांच और स्टेशनों पर शुरू.
- पायलट प्रोजेक्ट दक्षिण रेलवे के इग्मोर और ताबंरम स्टेशनों के बीच चला था.
- दैनिक रेलयात्री, मासिक सीजन और प्लेटफार्म टिकट के लिए थी योजना.
- इसके बाद यह योजना मुंबई के उपनगरीय ट्रेनों में शुरू की गई.
- दिल्ली में नई दिल्ली-पलवल सेक्शन पर यह योजना पहले ही शुरू हो चुकी है.
- मोबाइल एप पर पेपररहित अनारक्षित टिकट योजना अब 955 किलोमीटर रेल रूट पर हो गई है. इससे 345 रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी.
- मोबाइल एप के जरिये अनारक्षित टिकट हासिल करने के लिए रेलवे बॉलेट के जरिये पहले धन जमा करना होगा. इसके बाद टिकट की बुकिंग की जा सकेगी.
- यह टिकट रेलवे स्टेशन के निकट करीब पांच सौ मीटर के दायरे में आने के बाद ही बुक हो सकेगा. इसके लिए जीपीएस की बांउड्री वाल बनायी गयी है ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके.
- टीटीई के टिकट मांगने पर यात्री अपने मोबाइल पर यह टिकट दिखा सकेगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment