असहिष्णुता, स्टार्ट अप्स साथ-साथ नहीं चल सकते : राहुल

Last Updated 10 Feb 2016 11:04:56 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कोच्चि में स्टार्ट अप विलेज कलामासेरी की यात्रा के दौरान युवा उद्यमियों के साथ बातचीत की.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी.

इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की स्टार्ट अप पहल पर हमला बोलते हुए कहा कि असहिष्णुता और स्टार्टअप्स साथ-साथ नहीं चल सकते. इस तरह के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए विचारों को मुक्त तरीके से आगे बढ़ाने की आजादी होनी चाहिए.

कलामासेरी में स्टार्ट अप विलेज में नए युवा उद्यमियों से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि दुनिया भर के युवा सिलिकन वैली की ओर उसकी समावेशी प्रकृति की वजह से आकषिर्त हुए हैं. सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राहुल ने कहा कि वहां रंग, स्त्री पुरुष या कपड़ों के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता.

राहुल करीब एक घंटे तक स्टार्टअप विलेज में रहे. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी एच कुरियन ने बताया कि गांधी ने यहां विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया.

एक उद्यमी द्वारा यह कहे जाने के बाद कि राजनीतिज्ञ सिर्फ वादा करते है, पर राहुल ने कहा कि वह यहां किसी तरह का वादा करने नहीं आए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई वादा नहीं कर रहा हूं.’’

कलामासेरी स्थित स्टार्टअप विलेज का वित्तपोषण संयुक्त रूप से सार्वजनिक और निजी निवेशकों ने किया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment