हसन अली के ठिकानों पर ईडी के छापे

Last Updated 09 Feb 2016 11:56:13 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन को सफेद बनाने के आरोपी पुणे के घोड़ा कारोबारी हसन अली खान और उसके सहयोगियों के छह शहरों में स्थित कुल नौ ठिकानों पर आज छापे मारे.


हसन अली के ठिकानों पर ईडी के छापे (फाइल फोटो)

ईडी के सूत्रों के अनुसार हसन अली मामले में ये छापे मुंबई, पुणे, गुड़गांव, कोलकाता सहित छह शहरों के कुल नौ ठिकानों पर मारे गये. हसन पर वर्ष 2011 में काले धन के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसके बाद ईडी के मुंबई जोनल कार्यालय को अभियान का नेतृत्व करने संबंधी निर्देश दिया गया था.
        
हसन और उसके सहयोगी वर्ष 2007 से ही काले धन और आयकर संबंधी मामलों की जांच कर रही एजेंसियों के निशाने पर थे.

आयकर विभाग ने उन्हें 50 हजार करोड़ रुपये की राशि बतौर आयकर जमा करने का निर्देश दिया था, यह विदेश में जमा काले धन का अब तक का सबसे बड़ा मामला है.
 
उन्हें काले धन से संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत लंबे समय तक जेल में रहने के बाद पिछले वर्ष अगस्त में जमानत दी गई थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment