केंद्रीय कर्मचारी 11 अप्रैल से करेंगे अनिश्चितकालीन हडताल

Last Updated 09 Feb 2016 03:27:54 PM IST

देश भर के केंद्रीय कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से संबंधित अपनी मांगों के पूरा नहीं होने पर 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.


फाइल फोटो

केंद्रीय कर्मचारियों की विभिन्न फेडरेशनों के संगठन नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसी) की मंगलवार को एक बैठक में यह फैसला लिया गया.

संगठन के संयोजक शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारी 11 मार्च को देश में जगह जगह प्रदर्शन करेंगे और इसके बाद भी यदि इनकी मांगे नहीं मानी गयी तो 11 अप्रैल से देशभर में कर्मचारी अनिश्चित हड़ताल शुरू करेंगे.

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को बेहतर बनाने और नयी पेंशन नीति की समीक्षा तथा खाली पदों को भरने की मांगें शामिल है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment