गतिरोध समाप्त करने की एक और कोशिश, महबूबा मुफ्ती से बात करेंगे राम माधव

Last Updated 09 Feb 2016 01:26:57 PM IST

मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के बारे में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए नयी पहल के तहत भाजपा महासचिव राम माधव अगले सप्ताह पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से बात कर सकते हैं.


पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सईद के निधन के बाद 40 दिनों के शोक की अवधि अगले सप्ताह समाप्त हो रही है और इसके बाद माधव उनसे (महबूबा मुफ्ती) मुलाकात कर सकते हैं. माधव ने पीडीपी के साथ गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

पीडीपी चाहता है कि केंद्र सरकार कश्मीर केंद्रित राजनीतिक एजेंडे पर कुछ छूट दे जिसमें सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम में छूट शामिल है जिसे पूर्व में भाजपा खारिज कर चुकी है.
पीडीपी केंद्र से राज्य के लिए और वित्तीय सहायता पर जोर दे रही है.

क्षेत्रीय पार्टी को आशंका है कि भाजपा के साथ उसके गठबंधन से उसके जन समर्थन पर कुछ प्रभाव पड़ा है और वह अपने खोये आधार को अपने कोर एजेंडे को आगे बढ़ाकर हासिल कर सकती है.

सूत्रों ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री सईद का रूख जहां भाजपा के साथ गठजोड़ के प्रति उत्साहवर्धक रहा वहीं उनकी पुत्री का रूख अनिश्चित रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment