सियाचिन हिमनद के नीचे जिंदा मिला सैनिक

Last Updated 09 Feb 2016 02:02:26 AM IST

सियाचिन हिमनद में हिमस्खलन के बाद 25 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबा सेना का एक जवान सोमवार को चमत्कारिक रूप से छह दिनों बाद जिंदा मिला. उसकी हालत गंभीर है.


सियाचिन से सेना के एक जवान को जिंदा निकाला गया

उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एक चमत्कारिक बचाव अभियान था. आज सुबह लांस नायक हनामन थापा को आर आर अस्पताल ले जाने के लिए सभी प्रयास किये गए.’’

उन्होंने बताया, ‘‘अब तक पांच शव बरामद किये जा चुके हैं और चार की पहचान हो चुकी है. दुखद है कि अन्य सैनिक हमारे साथ नहीं हैं.’’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि कर्नाटक के रहने वाले थापा के साथ एक और चमत्कार हो.

पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा के करीब 19000 फुट की ऊंचाई पर चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से एक जुनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) और मद्रास रेजिमेंट के अन्य नौ अधिकारी जिंदा दफन हो गए थे.

यहां पर तापमान शून्य से 45 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment