नौवहन सुरक्षा चुनौतियों ने बढ़ा दी है नौसेनाओं की जिम्मेदारी : प्रणब

Last Updated 07 Feb 2016 04:36:59 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि उभरती हुई नौवहन सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों ने दुनिया भर की नौसेनाओं की जिम्मेदारियों को बढ़ा दिया है.


नौवहन सुरक्षा चुनौतियों ने बढ़ा दी है नौसेनाओं की जिम्मेदारी

विशाखापत्तनम में शनिवार रात पूर्वी नौसेना कमान के अधिकारिसों के मेस में नौसेना प्रमुख आर के धवन द्वारा आयोजित भोज में राष्ट्रपति ने कहा, ‘दुनिया भर में समुद्रों में उभरती नौवहन सुरक्षा चुनौतियों ने नौसेनाओं की जिम्मेदारी बढ़ा दी है.’

आईएनएस सुमित्रा पर सवार राष्ट्रपति ने विशखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में 70 जहाजों का प्रदर्शन देखा.

उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट है कि हमारे जल क्षेत्र का बड़ा हिस्सा साझा आर्थिक विकास हाईवे के जरिये अलग-अलग भूक्षेत्र को दोस्ती के बंधन में बांधते हैं. हमारे साझे वैश्विक हाईवे का संरक्षण करने और सुरक्षित बनाने के लिए और समुद्र में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए विशेष तौर पर भारतीय नौसेना ने हमेशा से समान सोच वाले नौवहन देशों के साथ सक्रियता से काम किया है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment