गृह मंत्री ने सुरक्षा और विकास कार्यों की समीक्षा की

Last Updated 07 Feb 2016 02:31:27 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सुरक्षा और विकास कार्यों की समीक्षा की.


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

श्री सिंह ने लक्षद्वीप के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज बैठक की और यहां की सुरक्षा और विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि लक्षद्वीप समूह के चौतरफा विकास के लिये केंद्र सरकार की तरफ से कदम उठाये जा रहे हैं.

श्री सिंह ने कहा कि लक्षद्वीप में दूरसंचार व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. छह द्वीप समूहों में जलशोधन संयां लगाने के बाद क्षेा में पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा. शिक्षा के क्षेा में बढ़िया प्रदर्शन के लिये उन्होंने लक्षद्वीप की प्रशंसा की.

लक्षद्वीप में शिक्षा का स्तर 92 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि यहां  शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर सौ प्रतिशत करने के लिये लोग और प्रशासन को साथ मिलकर प्रयास करना चाहिये.

उन्होंने कहा कि निजी घरों में छतों के ऊपर सौर संयां लगाने के लिये केंद्र सरकार की ओर से प्रदान किये गये सत्तर फीसदी सब्सिडी का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिये ताकि लक्षद्वीप को सौ फीसदी नवीनीकरणीय उर्जा क्षमता वाला केंद्र शासित राज्य बनाया जा सके.

गृह मंत्री ने अपने दौरे के दौरान 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये कवरत्ती क्षेा स्थित सरकारी स्कूल के  एक नयी इमारत का भी उद्घाटन किया. इस दौरे में उनके साथ गृह विभाग के कई अधिकारी भी शामिल थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment