तटरक्षक ने कच्छ में पकड़ी पाकिस्तानी नौका, 11 गिरफ्तार

Last Updated 06 Feb 2016 01:38:55 PM IST

भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार को एक मछली पकड़ने की पाकिस्तानी नौका पकड़ी जो कच्छ जिले में जखाऊ तट के समीप भारतीय समुद्री सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर गयी थी.


तटरक्षक ने कच्छ में पाक नौका पकड़ी, 11 गिरफ्तार

इस संबंध में नौका पर सवार 11 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक रक्षा प्रवक्ता कैप्टन अभिषेक मतिमान ने बताया, ‘‘40 फुट लंबी पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नौका को भारतीय तटरक्षक बल ने जखाऊ तट पर भारतीय जल क्षेत्र के भीतर पांच नॉटिकल माइल पर पकड़ा.’’

उन्होंने बताया, ‘‘मछली पकड़ने की नौका पर सवार 11 मछुआरों को पकड़ लिया गया है.’’

भारतीय और पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसियां अक्सर एक दूसरे की जल सीमा में प्रवेश करने को लेकर मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त करती रहती हैं.

इस समय करीब 440 भारतीय मछुआरे पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं और जिनमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले हैं. भारत की मछली पकड़ने की करीब 860 नौकाएं पाकिस्तान के कब्जे में हैं.

हाल ही में मछुआरों के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में उनसे पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय मछुआरों और उनकी नौकाओं को वापस लाने के प्रयास की पहल करने की अपील की थी. 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment