गुजरात निकाय चुनावः शहरों में भाजपा तो गांवों में कांग्रेस का बोलबाला

Last Updated 02 Dec 2015 09:49:46 AM IST

गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में शहरों में भाजपा तो गांवों में कांग्रेस का बोलबाला है.


सभी 6 नगरनिगमों पर BJP का कब्जा (फाइल फोटो)

भाजपा ने सभी 6 नगरनिगमों भावनगर, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर पर फिर से कब्जा जमा लिया है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.

भावनगर महानगरपालिका के पूर्व मेयर और वार्ड नंबर एक से भाजपा प्रत्याशी बाबूभाई सोलंकी चुनाव हार गये. कांग्रेस के अरविंद परमार ने उन्हें हराया. वार्ड की चार में से तीन सीटें कांग्रेस ने जीती हैं.

दो चरणों वाले चुनाव के तहत 22 नवंबर को छह महानगरपालिकाओं अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर के लिए करीब 95 लाख मतदाताओं में से लगभग 45 प्रतिशत ने मतदान किया था. इनकी कुल 570 सीटों पर 1856 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें भाजपा के 570 और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के 561 हैं. सूरत और वडोदरा की एक एक सीट भाजपा ने निर्विरोध जीत ली है.

सभी छह महानगरपालिकाओं पर भाजपा ने फिर से कब्जा जमा लिया है. पिछली बार भी इन पर भाजपा ने ही जीत हासिल की थी.

दूसरे चरण में 29 नवंबर को 56 नगरपालिका, 31 जिला पंचायत और 230 तालुका पंचायत के लिए औसतन 62 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें से अधिकतर पर भी पिछली बार भाजपा की ही जीत हुई थी.

इसके लिए 19000 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी. नगरपालिका के लिए 27, जिला पंचायत के लिए सात और तालुका पंचायतों के लिए 54 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. नगरपालिका के लिए करीब 36 लाख और जिला और तालुका पंचायत के लिए कुल दो करोड़ 23 लाख मतदाता थे. जिला पंचायत के लिए कुल 588, तालुका पंचायत के लिए कुल 4778 और नगरपालिका के लिए 2088 सीटें हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment