पाकिस्तान दोमुंहा सांप, बचकर रहे भारत : शिवसेना

Last Updated 01 Dec 2015 12:20:24 PM IST

शिवसेना ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान को दोमुंहा सांप बताया है.


पाकिस्तान दोमुंहा सांप, बचकर रहे भारत : शिवसेना (फाइल फोटो)

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर कहा है कि हिंदुस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान दोमुंहा सांप है. हमें इससे सचेत रहना चाहिए.

पेरिस में मोदी-नवाज की मुलाकात के बाद सामना ने अपने संपादकीय के जरिए पाकिस्‍तान पर निशाना साधा है. लिखा है कि सुना है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिंदुस्तान से बिना शर्त वार्ता शुरू करने का इरादा जाहिर किया है.

पाकिस्‍तान  को ऐसा इरादा तो दिखाना पड़ेगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्‍तानप्रधानमंत्री को आईएसआई की नथ में से हिंदुस्तान विरोधी गोली चलाना बंद करना होगा.

संपादकीय में लिखा गया है कि एक तरफ जासूसी के नापाक इरादे कायम रखना और दूसरी तरफ दोस्ती का शहजादा बनने का आव प्रदर्शित करना उसने दोगलेपन को दर्शाता है.

यही इस सांप का दोमुंहापन है. जब तक हम इस दोमुंहे सांप को कुचलेंगे नहीं, तब तक उसका लपलपाना बंद नहीं होगा. भारत के खिलाफ आतंकी तैयार करने का पाकिस्तान का नापाक कारोबार कई वर्षों से चल रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment