साल के अंत तक राफेल सौदा होने की उम्मीद : अरुप राहा

Last Updated 29 Nov 2015 12:49:27 PM IST

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अरुप राहा ने कहा कि भारत व फ्रांस के बीच 36 राफेल युद्धक विमानों के लिए सौदा इस साल के अंत तक हो सकता है.


साल के अंत तक राफेल सौदा होने की उम्मीद : अरुप राहा (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के  हासीमारा में यह पूछे जाने पर कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए लंबित सौदा कब तक पूरा होने की उम्मीद है. राहा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह इस साल के अंत तक हो जाएगा. हम इसके जल्द होने की उम्मीद कर रहे हैं.

भारतीय वायु सेना पुरानी हो चुकी सोवियत संघ के जमाने के मिग विमानों को तत्काल बदलना चाहती है. अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल करने के लिए वह लंबे समय से प्रतीक्षारत है.

भारत व फ्रांस सौदे को सफल बनाने के लिए वार्ता में लगे हुए हैं, जबकि मिस्र को राफेल विमान बेहद पसंद आए, जो उसे जुलाई में उपलब्ध कराया गया था. फ्रांस द्वारा मिस्र को विमानों की आपूर्ति के बाद फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां-यवेस ल द्रियां ने काहिरा का दौरा किया था.

वे 31 अगस्त को भारत का भी दौरा करने वाले थे और उसी समय समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना थी. वह हालांकि वार्ता के लंबा खींचने की संभावना के कारण मिस्र से सीधे यूरोप चले गए. तब भारतीय रक्षा मंत्रालय ने उनकी यात्रा कार्यक्रम को स्वीकृति नहीं दी थी. फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियन के मुताबिक रक्षा मंत्री को यूरोपीय संघ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के लिए यूरोप पहुंचना था.

रक्षा मंत्रालय में रक्षा साजो-सामान की खरीद के लिए सबसे उच्च संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में एक सितंबर को वार्ता में प्रगति की समीक्षा की थी.

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, वार्ता पटरी पर है. डीएसी ने इस बारे में पुष्टि की है और उन्होंने वार्ता को आगे बढ़ाने को कहा है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना द्वारा 126 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए निकाली गई निविदा में पांच अन्य प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए बहुद्देशीय लड़ाकू विमान राफेल ने सबसे कम बोली लगाकर ठेका हासिल किया था.

इसके कुछ दिनों बाद भारत ने घोषणा की कि वह केवल 36 राफेल खरीदेगा. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्वीकार किया था कि 126 युद्धक विमानों के लिए निकाली गई निविदा का अब कोई मतलब नहीं रहा. इस परिदृश्य में बीते तीन अक्टूबर को वायु सेना प्रमुख राहा ने इसी तरह की प्रतिक्रिया जताई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment