गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे दौर का मतदान

Last Updated 29 Nov 2015 10:56:05 AM IST

गुजरात में नगर पालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों सहित स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे दौर के लिए रविवार को वोट डाले गए.


(फाइल फोटो)

पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद हो रहे ये चुनाव भाजपा और मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस को भाजपा विरोधी मत हासिल कर वापसी करने की उम्मीद है. भाजपा अपने ‘विकास’ के एजेंडे के आधार पर वैतरणी पार करने की आस बांधे हुए है तो कांग्रेस पटेल समुदाय का अप्रत्यक्ष समर्थन लेकर वापसी चाहती है.

31 जिला पंचायतों, 230 तालुका पंचायतों और 56 नगर निगमों में रविवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला. मतगणना दो दिसंबर को होगी.

पहले चरण में गत रविवार को छह नगर निगमों के लिए मतदान हुआ था.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात भर में इन अर्ध नगरीय और ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 2.59 करोड़ मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है.

कुल 7,862 सीटों के लिए मतदान कराया गया और इसके लिए गुजरात में 33,000 मतदान केंद्र स्थापित किए गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment