बाजवा के इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह होंगे पंजाब के नए कांग्रेस अध्यक्ष

Last Updated 27 Nov 2015 12:12:12 PM IST

बाजवा के इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ही अब पंजाब के नये कांग्रेस अध्यक्ष होंगे.


अमरिंदर होंगे पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष (फाइल फोटो)

2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा से हाईकमान ने गुरुवार को इस्तीफा ले लिया.

पार्टी के पंजाब प्रभारी शकील अहमद ने बताया कि नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा एक-दो दिन में हो जाएगी. कैप्टन तीसरी बार पार्टी चीफ बनेंगे. इससे पहले वे 1998 से 2002 और 2010 से 2013 तक अध्यक्ष रह चुके हैं.

 

 
कैप्टन को मिलने वाले प्रमोशन की कीमत उनके नजदीकी सुनील जाखड़ को चुकानी पड़ी. हाईकमान पूरी ताकत किसी एक गुट के हाथ में नहीं देना चाहता है, इसलिए जाखड़ को नेता विपक्ष का पद छोड़ना पड़ा. बाजवा के साथ ही उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया गया है.

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त गुटबाजी है. इसी वजह से दर्जन भर से ज्यादा नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.
 
लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावूजद अरुण जेटली को एक लाख वोट से हरा चुके कैप्टन जट्ट समुदाय में पैठ बनाए हुए हैं. कांग्रेस को तो मजबूत ‘कैप्टन’ मिल गया है, लेकिन आप अभी उनके मुकाबले में लीडर नहीं दे पाई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment