जीएसटी बिल : चर्चा के लिए PM मोदी ने सोनिया-मनमोहन को चाय पर बुलाया

Last Updated 27 Nov 2015 10:43:55 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चाय पर न्‍योता दिया है.


जीएसटी बिल : चर्चा के लिए PM मोदी ने सोनिया-मनमोहन को चाय पर बुलाया (फाइल फोटो)

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दोनों वरिष्‍ठ नेताओं के बीच यह मुलाक़ात आज शाम हो सकती है.

वहीं, संसद में आज बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान पर खास चर्चा होगी. संविधान दिवस पर चर्चा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बोलेंगे, जिसे लेकर विपक्ष की नजर उनके भाषण पर बनी हुई है.

संसद के शीतकालीन सत्र के  दूसरा दिन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रेसिडंट सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फोन किया.

उन्होंने दाेनों नेताओं को आज शाम संसद का कामकाज खत्म होने के बाद चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है. दावा किया जा रहा है कि मोदी दोनों नेताओं से जीएसटी बिल पर चर्चा करना चाहते हैं.

जानकारी आ रही है कि चाय पर चर्चा के लिए सोनिया जाएंगी या नहीं इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग चल रही है.

मानसून सत्र विवाद और हंगामे के चलते पूरी तरह धुल गया था. इस वजह से पार्लियामेंट का कोई कामकाज नहीं हो सका. इसके चलते कुल आठ बिल लोकसभा में और 11 राज्यसभा में अटके हैं.

जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) और जमीन अधिग्रहण से जुड़े बिल तो संसद की समितियों के पास ही फंसे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment