शीत सत्र का पहला दिन : सभी ने एक दूसरे से किया दुआ सलाम

Last Updated 26 Nov 2015 07:47:53 PM IST

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत के गुरुवार को पहले दिन लोकसभा में काफी मेल-मिलाप और भाईचारे का माहौल दिखा.


शीत सत्र का पहला दिन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद उठकर विपक्ष की ओर गए तथा वहां मल्लिकाजरुन खड़गे और मुलायम सिंह समेत अन्य नेताओं से दुआ.सलाम किया.

सदन में पहुंचने के बाद मोदी ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और राजग सदस्यों का अभिवादन स्वीकार किया और उसके बाद वह विपक्ष की ओर गए और वहां खड़गे , मुलायम, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय , अन्नाद्रमुक नेता एम थंबीदुरै, राजद नेता जयप्रकाश नारायण तथा अन्य नेताओं से मिले.

उस समय कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे.

मोदी, यादव तथा वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को किसी बात पर आपस में चर्चा करते और उसके बाद खुलकर हंसते देखा गया.

प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का भी अभिवादन किया. जोशी, आडवाणी और दो अन्य पार्टी नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पार्टी नेतृत्व की ओलाचना की थी.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू तथा कई अन्य भाजपा नेता भी अभिवादन करने के लिए विपक्ष की ओर गए.

राज्यसभा में भी सदन के नेता तथा वित्त मंत्री अरूण जेटली भी विपक्षी सदस्यों के पास गए और उनसे दुआ सलाम किया. विपक्ष की ओर गुलाम नबी आजाद, शरद यादव , आनंद शर्मा , सीताराम येचुरी और मायावती बैठे थे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment