26/11 मुंबई आतंकी हमला : सात साल पूरे

Last Updated 26 Nov 2015 05:58:14 AM IST

मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले की सातवीं बरसी पर बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.


मुम्बई हमले की तस्वीर

हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों जख्मी हुए थे.

महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

देश की आर्थिक राजधानी पर हुए हमले में महाराष्ट्र एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर सहित कई अन्य मारे गए थे.

पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि मरीन ड्राइव में पुलिस जिमखाना में 26/11 स्मारक पर एक कार्यक्रम सुबह आठ बजे शुरू होगा जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, अन्य मंत्रियों सहित शहर पुलिस आयुक्त अहमद जावेद श्रद्धांजलि देंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment