आडवाणी, जोशी ने भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया

Last Updated 25 Nov 2015 11:26:33 PM IST

बिहार चुनाव में हार के बाद भाजपा नेतृत्व पर हमला करने वाले दिग्गज पार्टी नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर पार्टी संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया.


आडवाणी और जोशी ने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया (फाइल फोटो)

शीर्ष नेताओं ने गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की.

आडवाणी और जोशी पार्टी के उस समूह के सदस्य हैं जो संसद सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए मिलते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में शामिल थे.

आडवाणी और जोशी के साथ यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने दिवाली से पहले एक तीखा पत्र लिखकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बिहार चुनावों की हार के बाद खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने तब कहा था कि पार्टी एक साल में कमजोर हो गयी है.

हालांकि आडवाणी ने नरमी का संकेत देते हुए हाल ही में कहा था कि मोदी अच्छे दिन लाने के रास्ते पर हैं वहीं शांता कुमार ने पार्टी द्वारा उनसे संपर्क साधने पर खुशी जताई थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment