आमिर खान ने ''नैतिक अपराध'' किया : भाजपा

Last Updated 25 Nov 2015 10:11:17 PM IST

भाजपा ने फिल्म अभिनेता आमिर खान पर असहिष्णुता के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर हमला तेज कर दिया और उन पर ''नैतिक अपराध'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेता का अपनी खातिर पूरे देश पर दोष मढ़ना अस्वीकार्य है.


भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर (फाइल फोटो)

भाजपा ने कहा कि आमिर जैसी मशहूर हस्ती को पूरे देश को दोषी ठहराने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही पार्टी ने देश की विकास प्रक्रिया में बाधाएं डालने के लिए कुछ राजनीतिक ताकतों पर भी हमला बोला.

भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर ने संवाददाताओं से कहा, \'\'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने नाम की खातिर वह पूरे देश को बदनाम कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि यह एक नैतिक अपराध है.\'\'

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस बात को लेकर कोई समस्या नहीं होती कि कोई मशहूर हस्ती या आम आदमी किसी चीज की आलोचना करते हों, \'\'लेकिन हां, जब कोई मशहूर हस्ती पूरे देश पर दोष मढ़े तो मैं समझता हूं कि प्रतिक्रिया देने के लिए एक उचित वजह है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'मैं नहीं समझता कि किसी राजनीतिक पार्टी के प्रति निजी विरोध के कारण आपको देश को नीचे गिराने का अधिकार है. राष्ट्र हमेशा राजनीति से ऊपर होना चाहिए.\'\'

अकबर ने कहा कि अगर कोई भी 125 करोड़ भारतीयों से यह पूछेगा कि क्या वह भारत में रहना चाहते हैं या नहीं, \'\'आपको सिर्फ एक जवाब मिलेगा कि यह हमारा देश है. यह देशभक्ति की ताकत है.\'\'

यह पूछे जाने पर कि भाजपा आमिर पर ही क्यों निशाना साध रही है, अकबर ने कहा, \'\'हम यह कहते हैं क्योंकि यह पूरे देश को प्रभावित करता है... यह नैतिक अपराध है. हम इसे अस्वीकार्य पाते हैं.\'\'

अकबर ने यह भी कहा कि \'\'दुर्भाग्य से\'\' कुछ ऐसी ताकतें हैं जो विकास तथा प्रगति के खिलाफ हैं और बाधाएं पैदा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक ताकतों को कुछ संतोष मिल सकता है लेकिन उन्होंने याद दिलाया कि \'\'कम से कम कभी-कभी हमें देश के बारे में सोचना चाहिए.\'\'

भाजपा नेता ने कुछ समय पहले एक चर्च में चोरी की घटना का भी जिक्र किया जिसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाए जाने का प्रयास किया गया था. मौलाना आजाद के साथ आमिर के संबंधों का जिक्र करते हए उन्होंने अभिनेता को आजाद द्वारा दिल्ली में जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर दिए गए बयान की याद दिलायी कि यह देश सबका है और उन्होंने विभाजन का विरोध किया.



अकबर ने कहा कि आमिर उन मौलाना अबुल कलाम आजाद के संबंधी हैं जिनका संदेश था कि देश हर किसी का है. मौलाना ने जो कहा था, संभवत: उनके संबंधियों को सुनना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मौलाना द्वारा कही गयी सच्चाई कभी नहीं बदलेगी और हर किसी को देश को प्रगतिशील तथा विकसित बनाने के लिए मदद करनी चाहिए.

भाजपा नेता ने आमिर से सवाल किया, \'\'आप किस शहर में रहना चाहते हैं, वाशिंगटन या लंदन, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आप अजान की आवाज नहीं सुनेंगे.\'\' उन्होंने मुस्लिमों और हिन्दुओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश का जिक्र किया कि क्या आप एक दूसरे से लडेंगे या मिलकर गरीबी से लड़ेंगे.

उन्होंने कहा, \'\'यह दृष्टि है जो इस देश की जड़ों और समाज से आयी है.\'\' देश के विकास के रास्ते में बाधाएं खड़ी करने वाले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, \'\' वे लोग प्रधानमंत्री की छवि तथा प्रधानमंत्री के \'\'सबका साथ, सबका विकास\'\' संदेश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जिसकी खुद आमिर खान ने भी सराहना की है.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment