धौंस जमाना बंद कर लोगों तक पहुंच कायम करे सरकार : राहुल

Last Updated 25 Nov 2015 05:11:56 AM IST

असहिष्णुता के मुद्दे पर बढ़ती चिंता के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि सरकार के लिए यह बेहतर होगा कि वह धौंस जमाना, धमकाना एवं अनुचित व्यवहार बंद करे.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि इन सबके बजाय लोगों तक पहुंच कायम करे.

गांधी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, सरकार और मोदी जी पर प्रश्न खड़ा करने वालों को गैरराष्ट्रवादी, राष्ट्र विरोधी या पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताने के बजाय सरकार बेहतर तरीके से यह कर सकती है कि लोगों तक पहुंच कायम कर पूछे कि उन्हें कौन सी चीजें परेशान कर रही हैं.

उन्होंने कहा, यह भारत में समस्याओं को सुलझाने का तरीका है ना कि धौंस जमाना, धमकाना या अनुचित व्यवहार करना.

गांधी का यह बयान सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक अवार्ड वितरण समारोह के दौरान  फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा की गयी उस टिप्पणी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कई घटनाओं से उनके मन में शंका पैदा हो गयी थी और उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे यहां तक कहा था कि उन्हें शायद यह देश छोड़ना पड़े.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment