उमा भारती ने कहा- मोदी को भगवान राम का आर्शीवाद प्राप्त, महंगाई रूपी रावण का अंत जल्द

Last Updated 23 Oct 2015 03:31:08 PM IST

दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों की आसमान चूमती कीमतों के बीच केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि महंगाई अब चंद रोज की मेहमान है.


केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि जनता को जल्द ही महंगाई से निजात मिल जायेगी.

झांसी की सांसद ने यहां सदर क्षेत्र के जिमखाना मैदान में गुरुवार रात आयोजित रामलीला समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान राम का आर्शीवाद प्राप्त है और वह जल्द ही महंगाई रूपी रावण का अंत कर देंगे.

भारती ने कहा कि विजय दशमी असत्य पर सत्य का द्योतक है और श्रीराम के आदर्शों की प्रस्तुति रामलीला के माध्यम से देश के कोने-कोने पर प्रसारित की जाती है.

उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक और शौर्य की उपासक है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment