सरकार ने मिसाइल परिसर, हैदराबाद का नाम कलाम के नाम पर रखने का फैसला किया

Last Updated 13 Oct 2015 10:46:59 PM IST

सरकार ने हैदराबाद स्थित अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल परिसर का नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके नाम पर ''डा एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल काम्प्लेक्स'' रखने का फैसला किया है.


मिसाइल परिसर हैदराबाद का नाम कलाम के नाम पर रखने का फैसला.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पूर्व राष्ट्रपति कलाम की 84वीं जयंती पर 15 अक्तूबर को रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) में आयोजित पुनर्नामकरण समारोह में हिस्सा लेंगे. कलाम को \'\'मिसाइल मैन\'\' भी कहा जाता है.

कलाम 1982 में मिसाइल परिसर से जुड़े थे और करीब दो दशक तक इसका हिस्सा रहे.

मिसाइल परिसर में एडवांस्ड सिस्टम लैबोरेटरी (एएसएल), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी (डीआरडीएल) और आरआईआई स्थित हैं.

पर्रिकर आरसीआई में दो आधुनिक शोध एवं विकास प्रतिष्ठानों का भी उद्घाटन करेंगे.

कलाम का इसी साल 27 जुलाई को मेघालय की राजधानी शिलांग में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment