मोदी, भाजपा के पास है धुवीकरण की रणनीति : राहुल

Last Updated 09 Oct 2015 07:11:05 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मांड्या में कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री के पास हिंदुओं और मुस्लिमों को एक दूसरे के खिलाफ लड़ाने की एक रणनीति है.


मोदी, भाजपा के पास है धुवीकरण की रणनीति : राहुल (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने दादरी घटना के आलोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनके पास हिंदुओं और मुस्लिमों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करके धुवीकरण करने की एक ‘‘रणनीति’’ है. राहुल ने साथ ही कहा कि मोदी का ‘‘इतिहास’’ है.

राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप यह प्रत्येक चुनाव में देख सकते हैं, ध्रुवीकरण हो रहा है, दंगे हो रहे हैं. दादरी की घटना में भाजपा के लोग शामिल थे.’’

उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द पर जोर देते हुए की गई टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री ने ऐसी टिप्पणी की, ‘‘प्रधानमंत्री का एक इतिहास है और प्रधानमंत्री की एक पार्टी है जो बिल्कुल ही अलग तरीके से व्यवहार कर रही है और ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि वह इसे रोकना चाहते हैं.’’

मोदी ने साम्प्रदायिक सौहार्द पर जोर देते हुए कहा था कि हिंदुओं और मुस्लिमों को एकदूसरे से नहीं बल्कि साथ मिलकर गरीबी से लड़ना चाहिए.

राहुल गांधी कांग्रेस शासित इस राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं जिस दौरान वह सूखे एवं अन्य कृषि समस्याओं से प्रभावित किसानों से मिलेंगे. उन्होंने केंद्र पर किसानों के हितों को नजरंदाज करने का आरोप लगाया.

राहुल ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार यह नहीं सोचती कि खेती या किसान महत्वपूर्ण हैं. चाहे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का मुद्दा हो या खराब मौसम से फसलों के नष्ट होने का मामला हो, ऐसा नहीं लगता कि सरकार के पास कोई रणनीति है. वह किसानों को प्राथमिकता नहीं देती.’’

उन्होंने इस बात को लेकर खेद जताया कि बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार को इस बारे में कुछ करने की जरूरत है.उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को इस पर गौर करना होगा और देश के किसानों की मदद करनी होगी.’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने किसानों को 70 हजार करोड़ रूपये की ऋण माफी दी थी. वह शनिवार को एक पदयात्रा भी करेंगे और हवेरी जिले में किसानों, छात्रों और महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.

राहुल गांधी शुक्रवार को मांड्या और आसपास के क्षेत्रों के गन्ना किसानों और अन्य किसानों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा,‘मैंने उन लोगों के परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने आत्महत्या की है. वास्तविकता यह है कि देश में कृषि संकट है. यह बहुत जरूरी है कि उस किसान की मदद की जाए जो देश के लिए अपना जीवन लगा देता है और उसके लिए काम करता है.’’ कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से चर्चा की है और कुछ विचार हैं कि हम क्या करने वाले हैं जिसकी घोषणा कल मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी.’’

उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘दुखद बात यह है कि केंद्र को राज्य को जो सहयोग देना चाहिए वह नदारत है.’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘राज्य ने मांगें रखी हैं जिसे केंद्र सरकार गंभीरता से नहीं ले रहा है. केंद्र सरकार यह नहीं सोचती कि खेती या किसान महत्वपूर्ण हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

उन्होंने दावा किया कि जब संप्रग सत्ता में थी, उसने किसानों को ‘‘कर्नाटक, बिहार या झारखंड के किसानों के तौर पर’’ नहीं देखा. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार अलग-अलग राज्यों को अलग ढंग से देखती है. यदि राज्य उनके द्वारा शासित हैं, उनके अलग विचार हैं, यदि नहीं तो उनके अलग विचार हैं. यह बहुत दुखद है. जो लोग कष्ट में हैं वे सभी भारतीय नागरिक हैं. मुद्दा यह है कि आप किसानों के प्रति कितने संवेदनशील हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे जूझ रहे हैं। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, हमने उनका सहयोग किया. हमने उनकी  70 हजार करोड़ रूपये के ऋण माफी से मदद की, हमने एक एमएसपी बनाने रखी, हमने यह सुनिश्चित किया कि वे जिस भी संकट से गुजर रहे हैं, वे महसूस करें कि सरकार उनकी मदद कर रही हैं. यही चीज इस सरकार में गायब है.’’

राहुल ने इसके साथ ही मोदी के विदेशी दौरों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री सभी जगह जाते हैं, वह अमेरिका जाते हैं, उन्हें कुछ समय इस देश और कर्नाटक के किसानों के साथ भी बिताना चाहिए.’’

उन्होंने इस बीच बिहार के विधानसभा चुनाव का भी उल्लेख किया जो कांग्रेस राजद और जदयू के साथ गठबंधन में लड़ रही है. उन्होंने इन दावों को खारिज किया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद प्रचार रैलियों में उनके साथ मंच साझा नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई बात नहीं है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment