दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की खबर की बाद उतारा गया जेट एयरवेज विमान

Last Updated 05 Sep 2015 09:45:50 AM IST

दिल्ली से हांगकॉन्ग जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की खबर के बाद करीब चालीस मिनट की उड़ान के बाद फ्लाइट को दोबारा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतार लिया गया.


जेट एयरवेज विमान (फाइल)

नई दिल्ली से हांगकॉन्ग जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद करीब चालीस मिनट की उड़ान के बाद फ्लाइट को फिर से नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. हालांकि जांच में अभी तक बम होने की पुष्टि नहीं मिली है.

सूत्रों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बम होने की सूचना दी गई. इसके बाद यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारणों के चलते फ्लाइट को फिर से एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है.


एयरपोर्ट पर दमकल की गाडियां और बम निरोधक दस्ते की टीम तैनात थी. करीब चार घंटे तक यात्री फ्लाइट में बैठे रहे.

बताया जा रहा है कि पहले फ्लाइट को सुबह आठ बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि फ्लाइट सुबह 10 से 11 बजे के बीच उड़ान भरेगी. वहीं यात्रियों में लगातार हो रही देरी से गुस्सा भी देखा गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment