नीतीश को केजरीवाल के समर्थन से बिहार आप के कई नेता नाखुश

Last Updated 02 Sep 2015 06:05:35 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के निर्णय से प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुश नहीं बताये जा रहे हैं और इनमें से कुछ पार्टी छोड़ने का भी विचार कर रहे हैं.


नीतीश को केजरीवाल के समर्थन से बिहार आप के कई नेता नाखुश (फाइल फोटो)

राज्य में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पूरी तरह से संवाद के अभाव की शिकायत की और यहां तक आरोप लगाया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्च ने नीतीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा करने से पहले उन्हें विास में नहीं लिया.

उल्लेखनीय है कि बिहार में जदयू, लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रहीं और लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रीपद छोड़कर आप में शामिल हुईं परवीन अमानुल्ला ने कहा कि केजरीवाल को साझा न्यूनतम कार्यक्र म के आधार पर जदयू का समर्थन करना चाहिए था, आंखे बंद करके नहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘ जब उन्होंने :केजरीवाल ने: एकतरफा ढंग से नीतीश कुमार का समर्थन करने की पेशकश की तब हम पूरी तरह से सकते में आ गए. दिल्ली में बैठे लोगों ने निर्णय करने से पहले उसमें बिहार के लोगों को शामिल नहीं किया.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment