शीना हत्याकांड: सूटकेस विक्रेता का पता लगाया पुलिस ने

Last Updated 02 Sep 2015 06:15:53 AM IST

शीना हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने उस व्रिकेता का पता लगा लिया है जिसके पास से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सूटकेस खरीदे थे.


शीना हत्याकांड मामला

शीना बोरा हत्याकांड में तारों को जोड़ते हुए पुलिस ने मंगलवार को मध्य मुंबई में स्थित उस विक्रेता का पता लगाया जिसके पास से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उसके चालक श्याम राय ने दो सूटकेस खरीदे थे.

इनमें से एक सूटकेस का इस्तेमाल संभवत: 2012 में रायगढ़ जिले में मृतका के शव को निपटाने के लिए किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता राय को शाम में दादर इलाके में ले गए ताकि यह क्रॉसचेक किया जा सके कि इंद्राणी और उसने उस विक्रेता से सूटकेस खरीदा था या नहीं.  
अधिकारी ने बताया कि विक्रेता को अब मामले में गवाह बनाया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक राय और इंद्राणी दादर गए तथा 5,000 रूपये में सूटकेस खरीदा था.

अधिकारी ने बताया कि विक्रेता के बयान के मुताबिक पुलिस बहुत अच्छी तरह से कह सकती है कि शीना की हत्या की साजिश पहले ही रच ली गई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment