विहिप नेता तोगड़िया ने देशभर में दो बच्चों के कानून का मुद्दा उठाया

Last Updated 31 Aug 2015 03:47:04 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद ने जनगणना के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि मुसलमानों के ‘आबादी जिहाद’ की वजह से हिन्दू ‘विलुप्त’ हो सकते हैं.


विहिप नेता तोगड़िया ने देशभर में दो बच्चों के कानून का मुद्दा उठाया (फाइल फोटो)

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि ऐसे में देशभर में दो बच्चों के कानून को अमल में लाया जाना चाहिये.

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों की आबादी में एकतरफा वृद्धि हो रही है और हिन्दुओं की आबादी घट रही. आरएसएस के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में कहा, ‘हिन्दुओं की आबादी तेजी से विलुप्ति की ओर बढती नजर आ रही है. मुसलमानों की आबादी व्यवस्थित ढंग से बढ़ रही है.’

तोगड़िया ने कहा कि हिन्दुओं की हिस्सेदारी 1951 के 84 प्रतिशत के मुकाबले 80 प्रतिशत से नीचे आ गई है, जबकि मुसलमानों की आबादी इसी अवधि में 10 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत से अधिक हो गई है.

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू किया जाना अत्यावश्यक है.

विहिप नेता ने कहा, ‘यदि हम अभी ‘आबादी जिहाद’ के खिलाफ खड़े नहीं हुए तो भारत जल्द ही इस्लामिक राज्य बन जाएगा. राजनीतिक दबाव की परवाह किए बिना दो बच्चों का कानून कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए..जनगणना के ताजा आंकड़े एक चेतावनी हैं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment