देश में सही जनसंख्या नियंत्रण नीति की जरूरत: रामदेव

Last Updated 30 Aug 2015 12:06:12 PM IST

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि लगातार समुदाय विशेष की बढ़ती जनसंख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में संतुलित जनसंख्या नियंत्रण नीति होना चाहिए.


योगगुरु बाबा रामदेव (फाइल)

योगगुरु बाबा रामदेव ने समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू और सिखों की आबादी घट रही है जबकि समुदाय विशेष की जनसंख्या बढ़ रही है. इसके लिए देश में जनसंख्या नियंत्रण की नीति बनाना जरूरी है.

कुरुक्षेत्र में हुए एक प्रोग्राम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के आंकड़े देखने के बाद ये जरूरी है कि सरकार एक नई संतुलित जनसंख्या नीति बनाए.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने धर्म आधारित जनसंख्या के आंकड़े जारी किए थे.

इन आंकड़ों में बताया गया था कि मुस्लिमों की आबादी 0.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है जबकि हिंदू, सिख और अन्य भारतीय धर्मों की जनसंख्या तेज गति से घट रही है.

बाबा रामदेव ने मुस्लिम शब्द का उपयोग किए बिना कहा कि देश में संतुलित जनसंख्या नियंत्रण नीति होना चाहिए.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment