सेना के शिविर में हुए विस्फोट में 18 जवान घायल

Last Updated 29 Aug 2015 12:05:42 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के एक शिविर में शनिवार को दुर्घटनावश हुए विस्फोट में सेना के कम से कम 18 जवान घायल हो गए.


धमाका

सेना ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है.
    
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘खयू स्थित सेना प्रशिक्षण शिविर में शनिवार सुबह हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 18 सैन्यकर्मी घायल हो गए.’’
    
उसने कहा कि आर्मी बेस हॉस्पिटल में घायलों का उपचार चल रहा है.
    
बयान में कहा गया है कि इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

इससे पहले रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि घायलों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से बदामीबाग छावनी स्थित 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया है.
    
उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है.

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि विस्फोट कैसे हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्घटनावश हुई घटना हो सकती है. हालांकि, जांच में ही तथ्य स्थापित होंगे और फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता.’’

हादसा उस स्थान पर हुआ है जहां हथियार आदि रखे हुए थे. इस बीच पुलिस का दावा है कि कैंप में ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनावश हैंड ग्रेनेड फट गया.  हालांकि कारणों के बारे में जानकारी ली जा रही है. सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment