मध्य प्रदेश : हरदा में दो ट्रेनें पटरी से उतरीं, 29 लोगों की मौत, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Last Updated 05 Aug 2015 09:27:43 AM IST

मध्य प्रदेश के हरदा के नजदीक कामायनी और जनता एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

  • 16:10 : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के 11 सदस्य एक ही परिवार के नाते रिश्तेदारों की मौत भी हरदा में हुए रेल हादसे में हो गई. यह सभी शिर्डी दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
  • 14:47 : कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने हरदा रेल हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.
  • 14:07 : हादसे में बचे एक यात्री ने बताया, ‘‘ हमें अचानक झटका लगा. हमने जब दरवाजा खोला, तो देखा कि वहां हर तरफ पानी थी. देखते ही देखते ट्रेन एक ओर झुक गई. हम सभी फंस गए. हमें तीन घंटे बाद बचाया गया.
  • 13:31 : अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना से ठीक आठ मिनट पहले ही दो ट्रेनों ने इस खंड को पार किया था और इन ट्रेनों के चालकों को कोई समस्या दिखाई नहीं दी थी.
  • 13:31 : रेलवे ने मध्य प्रदेश इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि रेलवे सुरक्षा (मध्य जोन) के आयुक्त इन दुर्घटनाओं की जांच करेंगे.
  • 13:22 : हादसे के बाद कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन 10 डिब्बे के साथ भोपाल पहुंची.
  • 12:26 : राज्यसभा में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिया हरदा हादसे पर बयान. कहा, बारिश की वजह से हुआ हादसा, बचाव कार्य जारी है. सुरेश प्रभु के बयान के दौरान हंगामा. विपक्ष ने नारेबाजी की.
  • 12:22 : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मांगा रेलमंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा
  • 12:15 : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है. इसके आगे हम सभी बेबस हैं.
  • 11:56 : ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि खिड़किया और हरदा स्टेशनों के बीच घटनास्थल से अब तक 29 यात्रियों के शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें 13 पुरूष, 11 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.
  • 11:36 : इलाहाबाद में भारतीय संचार निगम के 0532-2408149, 2408128, 2407353 कानपुर में 0512 2323015, 2323016, 2323018 और मिर्जापुर में 05442-220095, 220096 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
  • 11:35 : मिर्जापुर में रेलवे हेल्पलाइन 035-27131, इलाहाबाद में 035-23663 और 23663 और कानपुर में 035-31072, 37070 और 37071 पर सूचना दी जा रही है.
  • 11:35 : इलाहाबाद, मिर्जापुर और कानपुर से एसटीडी कोड के बिना हेल्पलाइन नंबर 1072 पर दुर्घटना प्रभावितों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. मिर्जापुर का एसटीडी कोड 05442, इलाहाबाद का 0532 और कानपुर का 0512 है.
  • 11:35 : ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर यात्रियों के बारे में सूचना मुहैया कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने इलाहाबाद, कानपुर और मिर्जापुर में हेल्पलाइन सेवा शुरू की है.
  • 11:33 : यात्रियों के परिवारों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं. ये नंबर इस प्रकार हैं- इटारसी- 0757 2241920, भोपाल- 0755 4001609, हरदा- 07577 236081, बीना- 07580221362
  • 11:33 : दोहरे हादसों के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
  • 11:32 : दुर्घटना राहत ट्रेन डॉक्टरों, नर्सों और दवाओं समेत घटनास्थल पर मौजूद है.
  • 11:32 : रेलवे ने इन दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रूपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रूपए दिए जाएंगे .
  • 11:31 : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दोहरे ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है
  • 11:31 : घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे सुरक्षा (मध्य जोन) के आयुक्त इन दुर्घटनाओं की जांच करेंगे.
  • 11:30 : हरदा के नजदीक उफनती माचक नदी को पार करते समय कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.
  • 11:29 : मध्य प्रदेश के हरदा के नजदीक कामायनी और जनता एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

मध्य प्रदेश में ट्रेन हादसा

मंगलवार देर रात हरदा के नजदीक उफनती माचक नदी को पार करते समय कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि खिड़किया और हरदा स्टेशनों के बीच घटनास्थल से अब तक 29 यात्रियों के शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें 13 पुरूष, 11 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर के अनुसार पटरियां पानी में डूब जाने से इनके नीचे की सामग्री बह गई जिससे कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सपेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए.

माथुर ने कहा कि यह घटना हरदा के नजदीक खिरकिया और भिरंगी के बीच हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ क्योंकि भारी बारिश के चलते पटरियों के नीचे की सामग्री बह गई.’’

रेलवे के वाणिज्य मंडल प्रबंधक (डीसीआरएम) ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि भीषण बाढ़ में यात्रियों के बह जाने की आशंका के मद्देनजर आसपास के इलाकों में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है.

भोपाल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अब तक 250 से अधिक यात्रियों को बचाया जा चुका है.

कामायनी एक्सप्रेस के एक यात्री अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वह 150 से अधिक यात्रियों के साथ सामान्य डिब्बे में सवार थे और वे खुद को बचाने के लिए एक पहाड़ी की चोटी पर फंसे थे.

घटनास्थल पर दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंच गई है और बहुत से लोगों को पास के एक स्टेशन लाया गया है. मुंबई से वाराणसी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और मुंबई जबलपुर जनता एक्सप्रेस भोपाल से करीब 160 किलोमीटर दूर हरदा के नजदीक हादसे की शिकार हो गईं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment