नकवी ने सोनिया की 'काला दिवस' टिप्पणी पर एतराज जताया

Last Updated 04 Aug 2015 11:47:21 PM IST

मोदी सरकार ने कांग्रेस के 25 लोकसभा सदस्यों के निलंबन पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’’ की टिप्पणी पर सख्त एतराज जताया.


संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि विपक्ष संसद को सामान्य कामकाज करने देने के मूड में नहीं है जहां प्रमुख सुधार विधेयक लंबित हैं.
     
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कल लोकतंत्र के लिए काला दिन था तो क्या वह सुनहरा दिन था जब संप्रग राज में लोकसभा के 16 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था.’’

नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लहजे पर एतराज जताते हुए कहा कि आम तौर पर शीर्ष नेता ऐसे मामलों पर संयम बरतते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर शीर्ष नेतृत्व इस तरह की अपमानजनक भाषा का उपयोग करता है तो इसका मतलब है कि वे संसद को उचित तरह से कामकाज करने देने के मूड में नहीं हैं.’’  उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कभी इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं किया है.

नकवी ने कहा, ‘‘हम मामला हल करने के लिए अपनी तरफ से बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं..कई अहम विधेयक लंबित हैं.’’

संसद में जीएसटी विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक और रियल एस्टेट विधेयक लंबित हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment