भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं वामपंथी कार्यकर्ता : अमित शाह

Last Updated 04 Aug 2015 11:37:24 PM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वामपंथी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी विचारधारा के प्रसार से रोकने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं. ऐसा विशेष तौर पर केरल जैसे राज्यों में किया जा रहा है.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने मंगलवार को दिल्ली में ‘एन अनटोल्ड स्टोरी आफ इंटोलेरेंस: कम्युनिस्ट वायलेंस इन केरल’ विषयक एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां भी भाजपा कार्यकर्ता या हमारे वैचारिक परिवार के कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं, वहां माकपा कार्यकर्ता हिंसा करते हैं और जानलेवा हमले करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘न केवल केरल, बल्कि जहां भी कम्युनिस्ट पार्टी, माकपा ने शासन किया है, यह उनकी प्रवृत्ति रही है कि वे विचार को फैलने से इसी तरीके से हिंसा के जरिये रोकते हैं.’’

उन्होंने कहा कि केरल के लोगों को यह सोचना चाहिए कि वे कब तक ऐसे लोगों पर विास कर सकते हैं जो हिंसा करते हैं क्योंकि हिंसा और लोकतंत्र साथ साथ नहीं चल सकते.’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शनी लाने का उद्देश्य यह दिखाना है कि केरल में किस तरह से वैचारिक लड़ाई को बर्बर हत्याओं की श्रृंखला में तब्दील कर दिया गया है.

उन्होंने वाम के साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि केरल में ‘‘जो लोग सत्ता में हैं और जो सत्ता में आते रहते हैं, उनके कारण देशभक्त लोगों को मरना पड़ता है.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment