सुषमा ने पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद का भरोसा दिलाया

Last Updated 02 Aug 2015 04:55:21 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों के कल्याण को लेकर नजदीक से नजर रखी जाएगी और इससे जुड़े मुद्दों को उचित बैठकों में उठाया जाएगा.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

सुषमा ने यह भी भरोसा दिलाया कि हिंदुओं को अपनी शादियों के पंजीकरण में आ रही दिक्कतों का मुद्दा भी उठाया जाएगा.

ये आश्वासन सुषमा ने भाजपा के राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना को दिया है जिन्होंने विदेश मंत्री को पाकिस्तानी हिंदुओं की समस्याओं के संदर्भ में पत्र लिखा था.

सुषमा ने खन्ना को दिए जवाब में कहा, ‘‘मैं सरकार की ओर यह भरोसा दिलाना चाहती हूं कि हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के कल्याण को प्रभावित करने वाले घटनाक्र मों पर निरंतर नजर रखेंगे और इनसे जुड़े मुद्दों को उचित बैठकों में उठाया जाएगा.’’

उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों की समस्याओं से अवगत है और अतीत में पाकिस्तान के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया है.

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार हालात से पूरी तरह परिचित है तथा उसका दावा है कि वह अपने सभी नागरिकों खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण को देख रही है.

खन्ना ने अपने पत्र में पाकिस्तानी हिंदुओं की समस्याओं का उल्लेख किया औेर कहा कि वहां हिंदुओं को शादियों के पंजीकरण में दिक्कत पेश आ रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment