अपनी सेवा के दौरान कभी निजी बातों को सार्वजनिक नहीं किया: थरूर

Last Updated 02 Aug 2015 04:07:32 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने रविवार को कहा कि उन्होंने कभी भी निजी बातों को औपचारिक या अनौपचारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा करना ‘अभद्र’ है. खबरों के अनुसार शशि थरूर की हाल ही में सोनिया गांधी ने खिंचाई की थी.


पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर

तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, ‘‘न तो संयुक्त राष्ट्र में अपनी सेवा के दौरान और न ही राजनीति में मैंने कभी निजी बातों को सार्वजनिक किया है. मैंने कभी भी निजी बातों को सार्वजनिक नहीं किया, बंद कमरे में चर्चा नहीं की, औपचारिक या अनौपचारिक रूप से जाहिर नहीं किया.’’

समझा जाता है कि संसद में कामकाज के संबंध में रणनीति तैयार करने के लिए 21 जून को कांग्रेस की बैठक में पार्टी के रूख के खिलाफ मत व्यक्त करने की बात को कथित तौर पर लीक करने के कारण उनकी खिंचाई हुई है. 

थरूर ने कहा, ‘‘चाहे परिवार के लोगों का एकत्र होना हो या कंपनी, स्कूल या पार्टी की बैठक हो, विभिन्न तरह के सम्पर्क, संवाद और अदान प्रदान होते हैं.. इसका एक हिस्सा लेकर और किसी के निजी हितेके लिए बाहर जाहिर करना, क्या यह अभद्र नहीं है ?’’

एक कार्यक्रम से इतर थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस बात से न तो इंकार करते हैं और न ही इसकी पुष्टि करते हैं कि उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कुछ वर्ग के लोगों के उन आरोपों से इंकार किया कि उन्होंने पार्टी की बैठक की विषयवस्तु को मीडिया को लीक किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे इंकार या इसकी पुष्टि नहीं कर रहा हूं. अगर मैं इसकी पुष्टि या इंकार करूंगा तब इसका अर्थ होगा कि ऐसी बात करना वैध है. मैं ऐसे चलन के खिलाफ हूं.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment