शशि थरूर कांग्रेस पार्टी का अहम हिस्सा हैं : चेन्निथला

Last Updated 02 Aug 2015 06:13:35 AM IST

केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने कहा कि शशि थरूर कांग्रेस में ''अलग-थलग'' नहीं किए जा रहे हैं और वह पार्टी का अहम हिस्सा हैं.


पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (फाइल फोटो)

पार्टी के वरिष्ठ नेता चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा, \'\'थरूर को कोई अलग थलग नहीं कर रहा है. वह पार्टी का अहम हिस्सा हैं.... हम उन्हें अलग थलग करने के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं करेंगे.\'\'

चेन्निथला की यह टिप्पणी थरूर द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र के आलोक में आयी है. पत्र में थरूर ने पार्टी अध्यक्ष से शिकायत की है कि उनकी \'\'ईमानदारी से की गयी\'\' पार्टी की सेवाओं पर गौर नहीं किया गया और न ही उसकी सराहना की गयी.

केरल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चेन्निथला ने कहा, \'\'शशि थरूर एक अंतरराष्ट्रीय शख्सियत हैं... हमने उनकी योग्यता और गुणों को समझा है, तभी जब मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था, उन्हें एक सीट दी गयी. मैं नहीं समझता कि कोई भी उन्हें अलग करेगा. उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की है.\'\'

इसके पहले चेन्निथला ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और केरल की स्थिति से उन्हें अवगत कराया.

चेन्निथला ने समुद्री रास्ते से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने के मद्देनजर तटीय पुलिस मुख्यालय स्थापित करने और राज्य के लिए एक अतिरिक्त रिजर्व बटालियन की मांग की.

याकूब मेमन की फांसी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में चेन्निथला ने कहा कि देश का कानून अपना काम करेगा. \'\' एक कानूनी प्रक्रि या है और एक प्रकार का प्रतिरोधक होना चाहिए. 257 लोग मारे गए थे और एक हजार से ज्यादा लोग उसके पीड़ित हुए हैं. इसलिए देश का कानून अपना काम करेगा.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment