पवित्र सावन महीने के पहले दिन हर-हर महादेव से गूंज उठे मंदिर और शिवालय

Last Updated 01 Aug 2015 10:30:19 AM IST

एक महीने तक चलने वाले पवित्र सावन महीने के पहले दिन शनिवार को मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.


सावन शुरू, मंदिरों में भक्तों का तांता (फाइल फोटो)

देशभर के मंदिरों और शिवालयों में शनिवार से बम-बम भोले और हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है.

सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग हाथों में दूध, गंगाजल और बेलपत्र लेकर बाबा भोलेनाथ के मंदिरों की ओर प्रस्थान करते देखे गए.

हरिद्वार, वाराणसी और इलाहाबाद में लोगों ने शनिवार सुबह से पवित्र गंगा स्नान शुरू कर दिया और गंगाजल भर कर बाबा भोले शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ लेकर रवाना हो गए.

बाबा विश्वनाथ की पवित्र नगरी वाराणसी सुबह से ही हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हैं.

वाराणसी के अलावा इलाहाबाद के मनकामेश्वर मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देखी जा रही हैं. लोग हाथों में गंगाजल और बेलपत्र लिए हुए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

वहीं, उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ पड़े.

ऐसा माना जाता है कि पवित्र सावन महीने में बाबा भोलेनाथ की सच्चे मन से प्रार्थना करने पर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment