नाबालिग बलात्कार पीड़िता का 25 सप्ताह का गर्भ गिराया गया

Last Updated 01 Aug 2015 08:49:34 AM IST

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद डॉक्टरों ने एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता का 25 सप्ताह का गर्भ सफलतापूर्वक गिरा दिया .


नाबालिग बलात्कार पीड़िता का 25 सप्ताह का गर्भ गिराया गया (फाइल फोटो)

शीर्ष अदालत ने लड़की के पक्ष में हस्तक्षेप किया था जो भारतीय चिकित्सा कानूनी इतिहास में अपनी तरह का पहला मामला हो सकता है .

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएम प्रभाकर ने कहा, ‘‘पांच डॉक्टरों की एक टीम ने आज देर रात नाबालिग बलात्कार पीड़िता का 25 सप्ताह का गर्भ सफलतापूर्वक गिरा दिया जिसे कल यहां भर्ती किया गया था .’’

प्रभाकर ने कहा, ‘‘भ्रूण गिराए जाने के बाद लड़की का स्वास्थ्य ठीक है .’’

पीड़िता के परिवार के एक मित्र ने कहा कि गर्भपात के बाद अब 14 वर्षीय लड़की को नया जीवन मिला है जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है .

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गर्भपात किए जाने की चिकित्सा प्रक्रि या आज सुबह शुरू हुई थी और डॉक्टरों को इसमें 24 से 36 घंटे लगने का अनुमान था . हालांकि यह केवल 12 घंटे में ही संभव हो गया .

कानून के अनुसार 20 सप्ताह से ऊपर के गर्भ को गिराने की अनुमति नहीं है . हालांकि शीर्ष अदालत ने 14 वर्षीय लड़की और उसके परिवार को राहत देते हुए 25 हफ्ते का भ्रूण गिराने की अनुमति दे दी .

लड़की तब गर्भवती हो गई थी जब उससे जतिन मेहता नाम के एक डॉक्टर ने कथित बलात्कार किया. लड़की उसके पास इस साल के शुरू में टायफाइड का उपचार कराने गई थी .




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment