जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में फिर लहराया गया ISIS और पाकिस्‍तान का झंडा

Last Updated 31 Jul 2015 05:43:51 PM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर से आतंकी संगठन आईएसआईएस,पाकिस्‍तान और लश्‍कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये गये.


श्रीनगर में फिर लहरा ISIS, पाक झंडा

इस बार श्रीनगर के जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए आईएसआईएस, पाकिस्‍तान और लश्‍कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये.

पाकिस्तान और आतंकी संगठन आईएस के झंडे लहराये जाने के बाद श्रीनगर में पुलिस हरकत में आ गयी और स्थिति को संभालने की कोशिश में लग गयी है. इधर याकूब की फांसी के विरोध में लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस पर पथराव भी किये.

स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की. हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई.

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही श्रीनगर और जम्‍मू में पाकिस्‍तान और आईएसआईएस का झंडा लहराया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में पहले भी पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए जा चुके हैं.

ऐसा पांचवी बार था कि जुमे की नमाजे के बाद झंडे लहराए गए. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने याकूब की फांसी को राजनीतिक साजिश करार दिया था. इधर, पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment