कांग्रेस को पूरी तरह कर देंगे बेनकाब: रूडी

Last Updated 31 Jul 2015 02:48:09 PM IST

संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हम कांग्रेस को पूरी तरह से बेनकाब कर देंगे और अगले चुनाव में उसकी संख्या 40 से घटकर 4 रह जायेगी.


संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी (फाइल)

ललित मोदी प्रकरण, व्यापमं घोटाला मामले पर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए रूडी ने कहा कि न तो ललित मोदी प्रकरण में कोई तथ्य है और न ही व्यापमं घोटाले में कोई दम नहीं है. ‘‘अगर उन्हें (कांग्रेस) इनमें कोई बात लगती है तब जनहित याचिका, अदालत में वाद या कहीं कोई प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं कराते. वे कानूनी रास्ता क्यों नहीं अपनाते.’’
   
उन्होंने सवाल किया, ‘‘कांग्रेस के लोग किस आधार पर इस्तीफा मांग रहे हैं. यह बताएं. लोकतंत्र के नाम पर सदन को बंधक बनाना ठीक नहीं है.’’
   
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि चूंकी टूजी स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाला में आपने (भाजपा) सदन में कामकाज बाधित किया था, इसलिए हम भी ऐसा कर रहे हैं.
   
रूडी ने कहा, ‘‘ हमारा कांग्रेस के साथियों से कहना है कि टूजी, कोयला मामले की तुलना ललित मोदी प्रकरण एवं व्यापमं से नहीं किया जा सकती है. टूजी स्पेक्ट्रम मामले में कैग की रिपोर्ट थी, कोयला घोटाला में उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय का निर्देश था. तब हमने अपनी मांग की थी.’’
   
उन्होंने कहा कि हमारा सवाल है कि ललित मोदी प्रकरण में कांग्रेस के मित्र जिस विषय को उठा रहे हैं, उसपर क्या कोई कैग की रिपोर्ट है, क्या कोई प्राथमिकी है.
   
रूडी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के आरोपों में कोई दम नहीं है, हम जनता के समक्ष उनका पर्दाफाश करेंगे. सचाई सामने आ रही है. अगले चुनाव में उनकी संख्या 40 से घटकर 4 रह जायेगी.’’
   
ललित मोदी प्रकरण पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है, और न ही उन्होंने ललित मोदी की यात्रा के बारे में कोई आदेश जारी किया. यात्रा दस्तावेज उस देश (ब्रिटेन) ने जारी किया. सुषमाजी ने केवल दोनों देशों के संबंधों पर असर नहीं पड़ने की बात कही थी.
   
उन्होंने कहा कि पार्टी ने व्यापमं मामले से जुड़े दास्तावेजों को देखा है और इसमें सरकार कहीं से भी शामिल नहीं है. मध्यप्रदेश सरकार ने ही इस मामले में एसआईटी का गठन किया था. उच्चतम न्यायालय के तहत मामला है.
   
रूडी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र जुबान से चलता है, शरीर की ताकत से नहीं. कांग्रेस शरीर की ताकत का इस्तेमाल कर रही है. और इसके लिए भी उनके पास संख्या नहीं है.’’
   
संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि कोई भी दल सदन में कांग्रेस के साथ नहीं है. तेलंगाना के विषय पर अपनी बात रखने वाले सदस्य भी कांग्रेस के साथ नहीं आए और उनसे अलग खड़े रहे. इन्होंने देश में 60 साल तक शासन चलाया है और अब विपक्ष में अपनी भूमिका नहीं निभा रहे हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment