कड़ी सुरक्षा के बीच याकूब मेमन को दफनाया गया

Last Updated 30 Jul 2015 10:25:13 PM IST

नागपुर केंद्रीय जेल में गुरुवार सुबह फांसी दिये जाने के बाद याकूब मेमन के शव को आज शाम कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया.


कड़ी सुरक्षा के बीच याकूब मेमन को दफनाया गया.

इस दौरान उसके करीबी रिश्तेदार और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हुए.

मुंबई में हुए 1993 के विस्फोटों के मामले में मेमन को फांसी के बाद उसका शव दिन में नागपुर से यहां हवाई मार्ग से लाया गया.

मेमन के परिवार के माहिम स्थित घर से मरीन लाइन्स स्थित कब्रिस्तान में ताबूत ले जाया गया जहां उसके शव को जनाजे की नमाज और अन्य रस्मों के लिए करीब दो घंटे तक रखा गया.

पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के तहत शव को जुलूस में ले जाने पर रोक लगा दी थी.

शहर पुलिस आयुक्त राकेश मारिया समेत वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में मुंबई पुलिस के 30,000 से अधिक जवानों को माहिम और कब्रिस्तान के इलाके में तैनात किया गया था.

मेमन का शव शाम 4:15 बजे कब्रिस्तान पहुंचने तक शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गये थे.

कब्रिस्तान में जाने वाले हर शख्स की शुरू में तलाशी की गयी और मेटल डिटेक्टर लगाये गये लेकिन भीड़ को देखते हुए बाद में यह बंद कर दिया गया.

मुंबई पुलिस ने इससे पहले ऐहतियातन 526 शातिर अपराधियों और हिस्ट्री शीटरों को हिरासत में लिया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment