जम्मू्-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश सेना ने की नाकाम

Last Updated 08 Jul 2015 05:27:26 AM IST

सेना ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार से तीन सशस्त्र आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.


जम्मू्-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश सेना ने की नाकाम

जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एसएन आचार्य ने बताया, ‘ तीन संदिग्ध आतंकी नियंत्रण रेखा के उस पार से राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के सुखताओ नाला इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजकर तीस मिनट पर पठानी सूट पहने तीन आतंकियों को नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर अंदर देखा गया.

आचार्य ने बताया कि ‘नियंत्रण रेखा पर नजर रखे हमारे सर्तक सैनिकों ने जब आतंकियों को ललकारा तो वे गोली चलाते हुए वापस नियंत्रण रेखा की ओर भाग गए.’ उन्होंने बताया कि सेना की और से जवाबी गोलाबारी के कारण आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकामियाब हो गई.

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घुसपैठ की यह घटना जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह के उस बयान के अगले ही दिन हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमरनाथ यात्रा में बाधा उत्पन्न करने के लिए पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से अमरनाथ और वैष्णों देवी यात्रा में बाधा उत्पन्न करने की आशंका को देखते हुए वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment