पनगढ़िया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फैसला

Last Updated 04 Jul 2015 04:50:03 PM IST

सरकार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया है.


नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया (फाइल)

एक सूत्र ने कहा ‘‘सरकार ने अरविंद पनगढ़िया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है जबकि दो अन्य सदस्यों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.’’
  
नीति आयोग के उपाध्यक्ष को पहले की तरह कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. हालांकि, उनका वेतन और भत्ते कैबिनेट सचिव के स्तर पर रखे गये हैं.
  
आयोग के दो अन्य सदस्यों, विवेक देबराय और वी के सारस्वत को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है और उनका वेतन केंद्र सरकार के सचिव के बराबर है.
  
सूत्रों ने कहा कि पनगढ़िया को मंत्रिमंडल की बैठक में भी आमंत्रित किया जाएगा और इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा.
  
नीति आयेग की स्थापना एक जनवरी को मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के जरिए की गई और इसने पूर्ववर्ती योजना आयोग का स्थान लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment