FSSAI ने मैगी के बाद टॉप रैमन नूडल्स भी बाजार से हटवाए

Last Updated 30 Jun 2015 01:06:39 PM IST

मैगी के बाद अब इंडो निसिन फूड के \'टॉप रैमन\' नूडल्स भी बाजार से हटाए जा रहे हैं.


टॉप रैमन नूडल्स (फाईल फोटो)

केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक ने सोमवार को जापानी नूडल मेकर इंडो निसिन को अपने टॉप रैमन इंस्टेंट नूडल को बाजार से हटा लेने के आदेश दिए हैं.

इस महीने की शुरुआत में स्विस फूड कंपनी नेस्ले को अपने 30,000 टन इंस्टेंट नूडल बाजार से वापस उठाने पड़े हैं. मैगी में MSG और सीसे की मात्रा तयसीमा से अधिक पाई गई साथ ही मिस लेबलिंग का मामला भी सामने आया, जिसे सेहत के लिए नुकसानदायक बताते हुए सबकी मैगी बाजार से गायब कर दी गई.

इंडो निसिन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम शर्मा ने एक बयान में कहा, \'उस समय रैमन नूडल्स के सैंपल FSSAI के पास पड़े हुए थे. हमने उनसे जवाब मांगा था. उन्होंने हमसे इसकी जांच हो जाने तक अपने प्रॉडक्ट्स बाजार से हटा लेने का अनुरोध किया है.\'

इसी सिलसिले में हिंदुस्तान यूनीलीवर ने बाजार में मौजूद नोर इंस्टेंट नूडल के माल को FSSAI की मंजूरी मिलने के इंतेजार में प्रोडक्शन को रोक दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment