उपचुनाव नतीजे: आरके नगर सीट से भारी मतों से जीतीं जयललिता, समर्थकों में जश्न

Last Updated 30 Jun 2015 09:17:51 AM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने आर के नगर उपचुनाव में डेढ़ लाख वोटों से अधिक के अंतर से जीत दर्ज की.


भारी मतों से जीतीं जयललिता (फाइल फोटो)

जयललिता ने आरके नगर विधानसभा सीट पर एक लाख 51 हजार 252 मतों से जीत हासिल करके एक नया रिकार्ड बनाया है.

जयललिता ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सी महेन्द्रन के खिलाफ शुरू से ही बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी.

जयललिता को 1,60,921 वोट मिले, जबकि महेन्द्रन को 9,662 मत प्राप्त हुए. इस तरह जयललिता को 1,51,252 मतों के अन्तर से निर्वाचित घोषित किया गया. इसके बाद जयललिता के समर्थकों में जश्न का माहौल है.

इस सीट पर गत 27 जून हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड 75 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर 28 उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में होने के बावजूद मुख्य मुकाबला जयललिता और महेन्द्रन के बीच ही था.

मुख्य विपक्षी दलों ने इस उपचुनाव का बहिष्कार किया था.

जयललिता पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ी हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी होने के बाद जयललिता ने 23 मई को पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें छह माह के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है.

अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक पी वेत्रीवेल ने आर के नगर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था ताकि जयललिता इस सीट से चुनाव लड़ सकें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment