नेस्ले के मिल्क पाउडर के नमूने में मिले जिंदा लारवा

Last Updated 03 Jun 2015 03:38:43 PM IST

मशहूर मैगी नूडल्स के सुरक्षा मानकों को लेकर कई राज्यों में मुश्किलों का सामना कर रहे नेस्ले इंडिया के लिए एक नई मुसीबत पैदा हो गई है.


नेस्ले के मिल्क पाउडर (फाईल फोटो)

राज्य की एक एजेंसी द्वारा इनके मिल्क पाउडर के नमूने का प्रारंभिक परीक्षण करने पर इसमें कथित तौर पर जीवित लारवा (डिम्ब) पाया गया है.
  
ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (खाद्य सुरक्षा शाखा) ने एक कैब चालक द्वारा खरीदे गए एनएएन प्रो3 मिल्क पाउडर का परीक्षण किया. विभाग के एक खाद्य विश्लेषक की शुरूआती रिपोर्ट में इस नमूने में जिंदा लारवा पाए जाने की बात कही गई.
  
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि रिपोर्ट में इसे उपभोग के लिहाज से असुरक्षित भी बताया गया क्योंकि इसमें जीवित कीड़े मौजूद थे। रिपोर्ट में इसे मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया.
  
चालक ने परीक्षण के लिए यह नमूना देते हुए दावा किया था कि यह दूध पीने के बाद उसके बच्चे की त्वचा पर एलर्जी हो गई.
  
अधिकारी ने कहा कि वे सरकारी खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला से एक समग्र रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment